Anil Pariksha Sewa के मिशन को जमीनी स्तर तक पहुँचाने वाले प्रेरक सहयोगियों के लिए दिशानिर्देश
APS क्षेत्रीय प्रतिनिधि (Area Representative) अपने क्षेत्र में Anil Pariksha Sewa का आधिकारिक संपर्क व्यक्ति होता है। यह भूमिका न केवल जिम्मेदारी भरी है बल्कि सामाजिक रूप से सम्मानित भी है, क्योंकि इसके माध्यम से गांव और शहर के विद्यार्थियों को सही परीक्षा अनुभव और आत्मविश्वास मिलता है।
APS अपने सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस प्रशिक्षण में परीक्षा संचालन की नीति, तकनीकी उपकरणों का प्रयोग (जैसे पोर्टल रिपोर्टिंग, लोकेशन अपडेट, ऑनलाइन फॉर्म आदि), और आकस्मिक परिस्थिति में कार्यवाही की प्रक्रिया सिखाई जाती है।
परीक्षा के समय APS की सपोर्ट टीम और नियंत्रण कक्ष (Control Room) हमेशा आपकी सहायता के लिए सक्रिय रहते हैं। इसके अतिरिक्त, आपके क्षेत्र में मानव संसाधन की कमी होने पर APS द्वारा अतिरिक्त सहायता एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है।
APS का इंसेंटिव मॉडल निष्पक्ष और प्रदर्शन आधारित है। आपकी आय सीधे आपके प्रयास और संस्थानों की भागीदारी पर निर्भर करती है।
अपने जिले के विद्यार्थियों तक बोर्ड जैसी परीक्षा का अनुभव पहुँचाइए और शिक्षा के इस परिवर्तन में साझेदार बनिए।
अभी आवेदन करें